देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सेतु आयोग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सेतु आयोग उत्तराखंड के विकास में राज्य सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने विभागों से आयोग के साथ मिलकर नीतियों और कार्यक्रमों पर मंथन करने को कहा, ताकि पॉलिसियों में आवश्यक सुधार कर अधिकतम लाभ लिया जा सके। मुख्य सचिव ने कोल्ड वाटर फिशरीज को राज्य की यूएसपी बताते हुए इसे पर्वतीय क्षेत्रों की आर्थिकी से जोड़ने, वन आर्थिकी को मजबूत करने तथा वर्षा आधारित कृषि को सुनिश्चित कृषि की दिशा में विकसित करने पर शोध की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी, उपाध्यक्ष सेतु आयोग राजशेखर जोशी सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ मौजूद रहे।