एक माह से जारी सफाई अभियान से बदली हरिद्वार की तस्वीर

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के लिए पिछले एक माह से अधिक समय से लगातार चल रहा सफाई अभियान अब धरातल पर असर दिखाने लगा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में यह अभियान शहर, गांव-कस्बों और सड़क मार्गों तक निरंतर चलाया जा रहा है।

सफाई अभियान में बीएचईएल, सिडकुल, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि और नागरिक सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में कूड़ा उठान, प्लास्टिक संग्रहण, झाड़ियों की कटाई और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कराई जा रही है। विकास खंडों में भी नियमित स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जबकि जल निगम द्वारा हैंडपंपों के आसपास सफाई कराई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनपदवासियों, धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *