अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने फुटबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट व खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने जीआईसी ग्राउंड में हॉकी व फुटबॉल के लिए बहुउद्देशीय आर्टिफिशियल टर्फ मैदान, नगर निगम क्षेत्र में 200 सोलर लाइटें, हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में 50 बेड का छात्रावास तथा बैडमिंटन कोर्ट के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पुनर्निर्माण की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है और सांसद खेल महोत्सव खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त मंच है। उन्होंने बताया कि राज्य में जल्द स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू कर आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।