हरिद्वार। उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना ने सीसीआर सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न न किया जाए और आउटसोर्स कर्मचारियों का बकाया वेतन इसी माह के अंत तक भुगतान कराया जाए। मकवाना ने मृतक आश्रितों को 15 दिन के भीतर नियुक्ति देने, आयुष्मान व गोल्डन कार्ड से वंचित कर्मचारियों के लिए शिविर लगाने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान व रेलवे से सफाई कर्मचारियों से जुड़ी सुविधाओं, उपकरण, बीमा व वेतन की पूरी जानकारी तय समय में आयोग को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।