हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2025 को लाल पुल, ज्वालापुर के पास चेकिंग के दौरान आरोपी अमन पुत्र गिरधारी लाल को स्कूटी टीवीएस जूपिटर पर अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 84 पव्वे अंग्रेजी शराब ‘इंपीरियल ब्लू’ ब्रांड की बरामद हुई, जबकि परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अमन निवासी जहांगीरपुरी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है, जो वर्तमान में बैरागी कैंप, पार्षद वाली गली, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार में रह रहा था। कार्रवाई में कांस्टेबल अमित गौड़ और कांस्टेबल रवि चौहान शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।