हरिद्वार। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में ज्वालापुर स्थित एम.टी.पी. स्किल सेंटर (प्रोजेक्ट सक्षम) में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना तथा ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार सृजन, कृषि विकास, कौशल प्रशिक्षण एवं गैर-कृषि गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने युवाओं को सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करते हुए योजनाओं के लाभ बताए।
एम.टी.पी. स्किल सेंटर के निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों—छात्रों, महिलाओं, किसानों और स्थानीय उद्यमियों ने भाग लिया।