हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन रोशनाबाद खेल स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव गांव-गांव की प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त माध्यम बन चुका है और यह फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया की भावना को साकार कर रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि सर्वाधिक अंक अर्जित कर खानपुर विधानसभा ने ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों, कोचों एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।