हरिद्वार में स्वच्छता अभियान तेज, एक माह सात दिन में दिखा असर

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा व्यापक सफाई अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। बीते एक माह सात दिन से नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ गांव, कस्बों, धार्मिक स्थलों और सड़क मार्गों पर निरंतर सफाई की जा रही है, जिसका असर अब धरातल पर साफ दिखाई देने लगा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के निर्देशन में हरिद्वार को मॉडल जनपद बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

अभियान के तहत चंडी देवी पैदल मार्ग, रोशनाबाद क्षेत्र, आरटीओ कार्यालय, जिलाधिकारी आवास के आसपास, ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप स्थलों, शहीद स्मारक, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा हरकी पैड़ी क्षेत्र में व्यापक सफाई कराई गई। युवक मंगल दल, नगर पालिका, जल निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और विकास खंड अधिकारियों की सहभागिता से अभियान को मजबूती मिली है। वहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फड़-ठेलियां हटाई गईं और अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस मुहिम से तीर्थनगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *