देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को फ्लैग-ऑफ किया। यह परियोजना ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल द्वारा मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भौगोलिक या आर्थिक कारणों से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे और इस पहल से दूरस्थ व दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचेगी।
परियोजना के प्रथम चरण में जनपद चमोली और टिहरी गढ़वाल में दो अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की गई हैं, जिनके माध्यम से सामान्य चिकित्सा, 29 से अधिक निःशुल्क पैथोलॉजी जांच, दवा वितरण, नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श और रेफरल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक यूनिट में चिकित्सक तैनात रहेंगे और यह गांव, कस्बों, स्कूलों व बाजारों में निर्धारित समय पर सेवाएं देंगी। इस अवसर पर ग्राफिक एरा के चेयरमैन कमल घनसाला सहित चिकित्सा क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ मौजूद रहे