नैनीताल में 121 करोड़ की 13 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

नैनीताल/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 121 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 42.77 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन शामिल है। मुख्यमंत्री ने 30.66 करोड़ रुपये की दो योजनाओं का लोकार्पण और 90.86 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया।

लोकार्पण में 29.16 करोड़ रुपये से सूखाताल झील को रिचार्जिंग जोन व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है, जहां झीलों का निर्माण, सौंदर्यीकरण, पैदल पथ, दुकानों और लिफ्ट सहित ट्रांजिट भवन बनाया गया। इसके अलावा हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 1.50 करोड़ रुपये से पुस्तकालय के पुनरुद्धार कार्य का लोकार्पण हुआ।

शिलान्यास योजनाओं में बेतालघाट क्षेत्र में प्री-स्ट्रेस मोटर पुल, नैनीताल में ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग, रामनगर में बहुमंजिला पार्किंग, पेयजल नलकूपों पर वोल्टेज स्टेबलाइजर, सिंचाई योजना, विद्यालयों की मरम्मत, सड़क व स्वास्थ्य केंद्र कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं जनपद के आधारभूत ढांचे, पर्यटन और रोजगार को मजबूती देंगी तथा कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *