नारसन विकास खंड की न्याय पंचायत लिब्बरहेड़ी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने की। शिविर में समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह अभियान प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में चलाया जा रहा है, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे और समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, आंगनबाड़ी भवन, चकरोड़ और साफ-सफाई से जुड़ी कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को भेजा गया।
शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।