काशीपुर । पॉलिथीन का प्रयोग रोकने के लिए अब तक छोटे दुकानदारों व ठेले वालों पर जुर्माना ठोक रहे प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 16 कुंतल पॉलिथीन बरामद की ,और दोनों पर 2 लाख का जुर्माना लगा दिया।
नगर निगम प्रशासन और पीसीबी की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ आज यहां मोहल्ला किला ब मुख्य बाजार में दो व्यापारियों के यहां छापा मारकर उनके प्रतिष्ठानों से 16 कुंतल पॉलिथीन जब्त की। नगर निगम के सहायक आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि शासन के नए एक्ट के मुताबिक दोनों पर एक _एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है ।व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है अगर वह नोटिस नहीं लेंगे तो न्यायालय के माध्यम से नोटिस तामील करवाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सख्ती के बावजूद व्यापारी पॉलीथिन का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने कहा है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जाएगी ।छापे के दौरान तहसीलदार अक्षय भट्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी ,जितेंद्र देवांतक व पुलिस बल मौजूद था।