गौनियारों के चंदन सिंह की हत्या उसकी पत्नी यशवंती देवी ने अपने भाई दिनेश सिंह और उसके दोस्त कमल सिंह के साथ मिलकर की थी। उसने भाई को धमकी दी थी कि यदि पति को ठिकाने नहीं लगाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। हत्या का कारण दोनों में अनबन बताया जा रहा है। पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदन सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी गोनिया गौनियारों ओखलकांडा का शव छह जून को डुंगरी के जंगल में पड़ा मिला था। भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में चंदन के भाई सुरेश गौनिया की ओर से मुक्तेश्वर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने चंदन के ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव जंगल में फेंकने का शक जाहिर किया था।
सीओ के अनुसार पुलिस टीम गठित कर 27 जुलाई को चंदन की पत्नी यशवंती देवी, साला दिनेश सिंह रावत और साढ़ू नरेंद्र मेवाड़ी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था। डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी और एसओजी की टीम का भी गठन किया था। टीम ने 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बार-बार बयान बदले थे।
ऐसे बनाई मारने की योजना
भवाली। यशवंती के अनुसार वह 29 मई को अपने मायके चली गई थी। 31 मई को फोन कर उसने अपने पति चंदन को एक जून को अमजड गांव स्थित ससुराल आने को कहा। उस दिन पूजा होने के कारण कई लोग देवीधुरा गए हुए थे। योजना के तहत दिनेश ने अपने साथी कमल रावत के फोन से चंदन को कॉल की और डुंगरी बैंड में रुक जाने के लिए कहा। उसी शाम गांव में हो रही रामलीला से दिनेश और कमल डुंगरी बैंड पहुंच गए। इसके बाद चंदन के फोन से उसके दामाद हरेंद्र को फोन कराकर विश्वास दिलाया दिया की वह अमजड़ गांव पहुंच गया है। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या
भवाली। सीओ के अनुसार चंदन की पत्नी यशवंती देवी ने पूछताछ में बताया कि उसके और चंदन के विवाह को तीन साल हो गए थे। दोनों में कुछ बातों को लेकर अनबन चल रही थी। यशवंती के अनुसार उसका पति शराब का आदी था और उस पर शक करता था इसलिए दोनों में नहीं बनती थी। यशवंती अपने पति चंदन से मुक्त होना चाहती थी। उसके कहने पर भाई दिनेश सिंह रावत ने अपने दोस्त कमल रावत की मदद से चंदन की पत्थरों से हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। तीनोें ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने हत्याकांड का खुलासा करने पर डीआईजी, एसएसपी और पुलिस टीम को बधाई दी है। पुलिस टीम में मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष महेश जोशी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, विपिन शर्मा, राजेश कुमार, प्रदीप पिलखवाल, चंद्रशेखर मल्होत्रा, सुमन राणा, त्रिलोक सिंह, अशोक शामिल रहे।