रुद्रपुर। जिला न्यायालय के अधिवक्ता के साथ न्यायालय परिसर के अंदर मारपीट कर चोट पहुंचाने का आरोप में मुकदमा दर्ज न कर पुलिस द्वारा अधिवक्ता के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिला न्यायालय के अधिवक्ता संतोष नारंग द्वारा पुलिस चौकी सिडकुल को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। उक्त मुकदमें की पैरवी करने वाली महिला अधिवक्ता के पुत्र नितिन द्वारा रंजिशन अधिवक्ता पर जिला न्यायालय के अंदर हमला कर गंभीर रूपसे घायल कर दिया गया जिसका मेडिकल पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में कराया गया।
अधिवक्ता संतोष नारंग द्वारा पुलिस पर एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ की गई मारपीट में गंभीर चोटे उसे आई है जिसकी तहरीर पुलिस को देने के बाद उप निरीक्षक पंकज कुमार द्वारा न्यायालय में आकर जांच की गई जिस पर उपस्थित लोगों द्वारा उस के साथ मारपीट की पुष्टि की गई लेकिन पुलिस द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करते हुए उसी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया जबकि उसके साथ हुई मारपीट का पुलिस द्वारा स्वयं मेडिकल कराने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नही की गई। अधिवक्ता द्वारा पंतनगर पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में कार्यवाही की बात कहीं है।