काशीपुर ।आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ आज यहां पूरे जोशो खरोश और शालीनता के साथ मनाई गई सभी सरकारी ,अर्द्ध सरकारी कार्यालयों और स्कूल कॉलेजों में ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

स्वाधीनता दिवस पर आज यहां नगर निगम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। सभी स्कूल कॉलेजों में भी ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा में इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फिल्मी गानों और देशभक्ति के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कु. शाइस्ता , प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, हाजी शकील, अफसर अली, महेंद्र सिंह नरेश सिंह विजेंद्र सिंह नवाब अली ,मोहम्मद नबी, डॉ नरेश, नसीम अहमद सहित सैकड़ों बच्चे व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।उधर ग्राम अहरपुरा में शालिग्राम रामप्यारी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में ध्वजारोहण के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विद्यालय की छात्रा दीपिका शर्मा, पायल , खुशबू ,सोनिका ने बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके अलावा विभिन्न बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दीपक जोशी, रेखा शर्मा ,चंद्र मोहन शर्मा, सुमन गंगवार, सुमन सैनी, सरिता, ललिता सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।