काशीपुर । अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम बरखेड़ा पांडे में 20लाख रुपए की लागत से बने तालाब का आज उप जिला अधिकारी व ब्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से उदघाट्न किया, इस मौके पर वहां ध्वजारोहण भी किया गया।
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में संचालित अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत यहां ग्राम बरखेड़ा पांडे में भी 20.49 लाख रुपए की लागत से तालाब का निर्माण कराया गया है । पिछले कई महीनों से इसका निर्माण तेजी से चल रहा था, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार के एक मंत्री द्वारा तालाब का उदघाट्न किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, मंत्री महोदय तो अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंच पाए परंतु यह उदघाट्न आज उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने किया । इस अवसर पर यहां उपजिलाधिकारी, ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिलाल गौतम द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने इस मौके पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि रोजगार की दिशा में इस तालाब का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा उन्होंने कम समय में तालाब का निर्माण कराने के लिए ग्राम प्रधान दिनेश कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर तहसीलदार अभय भट्ट, मत्स्य विभाग से विकास चौहान ,खंड विकास अधिकारी सी आर आर्या , नायब तहसीलदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीताराम, परमहंस, शमशाद, जमील अहमद, शेर सिंह गौतम, लखपत सिंह पूर्व प्रधान शांति प्रसाद, उदय राज सहित सैकड़ों गणमान्य लोग व क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे ।
