हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों के साथ ही आरके पुरम बहादराबाद स्थित केपीजी नेशनल पब्लिक स्कूल में स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई , इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
केपीजी नेशनल पब्लिक स्कूल में सुबह ध्वजारोहण के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों ने एक के बाद एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,स्कूल की ही बच्ची आदिति माहेश्वरी द्वारा एक देशभक्ति गीत पर किया गया डांस आकर्षण का केंद्र बन गया ।कार्यक्रम के बाद बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार , मीनू रानी , सरिता देवी , मानसी चौहान
सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।