एसएसपी ने जिले के दर्जनों दरोगा रातों-रात इधर से उधर किए

(आर. पी.उदास)

काशीपुर । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बीती रात दर्जनों उपनिरीक्षक स्थानांतरित कर दिए ,ज्यादातर को पुलिस लाइन से कोतवाली में चार्ज दिया गया है ,कुछ महिला कांस्टेबल भी इधर से उधर किए गए हैं।


जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत भूपाल राम को चौकी प्रभारी पतरामपुर जसपुर, विनय मित्तल व ललित को कोतवाली जसपुर, राजीव उप्रेती को वाचक एसपी रुद्रपुर, जीवन सिंह चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ एवं सीएम पोर्टल ,देवेंद्र सिंह तथा वेदपाल को कोतवाली बाजपुर, कंचन पलाडिया व देवेंद्र सामंत को कोतवाली काशीपुर, राकेश राय को थाना आईटीआई काशीपुर, नरेंद्र कुमार को थाना कुंडा, महेश चंद को थाना गदरपुर, उमेश सिंह रजवार ,मोहन चंद्र जोशी, भूपेंद्र रंसवाल व विकास कुमार को कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है ।इसके अलावा लोकेश रावत व विकास रावत को थाना ट्रांजिट कैंप, हेमचंद पंत तथा संजय सिंह को थाना पंतनगर ,बृजमोहन भट्ट तथा ओम प्रकाश को कोतवाली किच्छा, सुरेंद्र सिंह रिंगवाल तथा पवन कुमार को थाना पुल भट्टा भेजा गया है ।प्रताप सिंह नेगी तथा इंद्र सिंह को कोतवाली सितारगंज, हरीश महर व संजय कुमार को थाना नानकमत्ता, भुवन चंद्र नैनवाल ,प्रकाश चंद्र , किशोर पंत को थाना खटीमा भेजा गया है ।मनोज धोनी को चौकी प्रभारी चूका थाना झेंकट बनाया गया है ।इसके अतिरिक्त रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई प्रकाश राम आर्य को थाना आईटीआई काशीपुर, दीपक जोशी को किच्छा कोतवाली से कोतवाली काशीपुर व सत्य प्रकाश को कोतवाली रुद्रपुर से फॉरेंसिक फील्ड यूनिट रुद्रपुर भेजा गया है ।उधर महिला कांस्टेबल परमजीत कौर को थाना पंतनगर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर ,संगीता कार्की को अभियोजन कार्यालय अंगूठा छाप अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर ,अनीता पाल को थाना पंतनगर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर तथा वंशीधर जोशी को अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर तथा जगदीश चंद्र को पुलिस अभियोजन कार्यालय से जसपुर स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *