लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जहां करीब समस्त विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।)

लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया की तहसील दिवस के दौरान कुल (18 शिकायतें) प्राप्त हुई। जिनमें से (5 शिकायतों) का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। और बाकी शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों का (7 दिन) के अंदर निस्तारण कर अवगत कराने के लिए कहा गया है। एसडीएम लक्सर ने बतया की तहसील दिवस के दौरान पूर्ति विभाग से संबंधित शिकायतें व कुछ राजस्व विभाग की पैमाइश से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की राशन सही से वितरण न होने की शिकायत पर तहसीलदार को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। और कुछ शिकायतों में पूर्ति विभाग के स्तर से जांच कराई जा रही है वही अगर जांच में कुछ अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।