अमित अग्रवाल / द अदिति टाइम्स
हल्द्वानी: चौधरी कॉलोनी में 3 दिन से ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टेबल की मोटर को ठीक करने के लिए जल संस्थान की टीम अभी तक पहुंच नहीं पाई है। इससे नाराज लोगों ने मंगलवार को खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल संस्थान का अपने कार्य को सही से ना करने की कीमत 300 से अधिक परिवारों को पेयजल संकट से जूझते हुए चुकानी पड़ रही है
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण 3 दिन से घर में पानी नहीं आ रहा है। जबकि जल संस्थान के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है इसके बावजूद अभी तक मोटर ठीक नहीं हुई।
इस पर पार्षद रईस अहमद का कहना है कि 1 साल में दो बार ट्यूबवेल की मोटर खराब हो चुकी है अधिकारियों से नई मोटर लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मोटर ठीक नहीं की गई तो वह स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों का घेराव करेंगे।
वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है की ट्यूबवेल की मोटर ठीक करने के लिए टीम भेज दी गई है। और पेयजल व्यवस्था को पुनः सुचारु करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।