काशीपुर । पति को छोड़कर लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही एक महिला ने रहस्यमई परिस्थितियों में अपने दो मासूम बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया, इसके बाद महिला व उसके मासूम पुत्र की मौत हो गई जबकि एक बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।

मिली जानकारी के अनुसार यहां कचनाल गाजी निवासी चुन्ना सिंह की पुत्री कुसुमलता की शादी 6 साल पूर्व दढ़ियाल (रामपुर ) निवासी रामकिशोर के साथ हुई थी कुसुमलता का यहां ग्राम गंगापुर में अपने रिश्तेदार के यहां आना-जाना था। इसी बीच कुसुमलता को गंगापुर निवासी राजा से प्रेम हो गया इस दौरान कुसुमलता ने एक पुत्री दीपिका व् पुत्र लव को जन्म दिया ।यह बात जब कुसुम लता के पति राम किशोर को पता चली तो उसने विरोध किया परंतु कुसुमलता ने अपने पति से साफ साफ कह दिया कि वह बाप नहीं बन सकता और उसके दोनों बच्चे राजा के है ।इस मामले में हुई पंचायत के बाद करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रामकिशोर ने कुसुमलता को छोड़ दिया ।जिसके बाद वह राजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी , इस दौरान कुसुमलता ने एक माह पूर्व एक और पुत्र जतिन को भी जन्म दिया। विगत दिवस राजा मजदूरी करने गया था करीब 2 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने अपने पुत्र और पुत्री दीपिका को जहर दे दिया है और खुद भी जहर खा लिया है। आनन-फानन में तीनों को पहले मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु हालत गंभीर होने पर तीनों को कृष्णा हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान आज 24 वर्षीय कुसुमलता व उसके 2 वर्ष के पुत्र लव की मृत्यु हो गई ।जबकि पुत्री दीपिका की हालत गंभीर बनी हुई है ।सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार राकेश चंद्र व पुलिस की मौजूदगी में मां बेटे की शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कारण पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।