काशीपुर । तीन किशोरों ने एक अन्य किशोर के साथ जबरन कुकर्म करने के बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, इस मामले में कुछ लोगों द्वारा थाने का घेराव किए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपी किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार एक पखवाड़े पूर्व तीन किशोरों ने एक किशोर को डरा धमका कर उसके साथ बारी-बारी से कुकर्म किया और इस घटना का वीडियो बना लिया। साथ ही पीड़ित किशोर को धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो अंजाम बुरा होगा आरोपियों में एक किशोर ने विगत दिवस यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया । वीडियो वायरल होने के बाद सार्वजनिक हो गया। इस मामले में पीड़ित किशोर की मां तहरीर लेकर कुंडा थाने पहुंची तो पुलिस रिपोर्ट लिखने में हीला हवाली करने लगी , जिस पर कुछ लोगों ने थाने का घेराव कर दिया सूचना पाकर सीओ वीर सिंह मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट लिखने के आदेश दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तीनों किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में किशोर संरक्षक केंद्र भेज दिया है।