हरिद्वार।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड के साथ मिलकर भारतीय मनको पर मानक मंथन पर एक कार्यक्रम का आयोजन सिडकुल में किया गया।

कार्यक्रम में फायर सर्वाइवल केबल्स -आईएस 17505 (भाग -1): २०२१ व् फोटो वोल्टाइक सिस्टम के लिए इलेक्ट्रिक केबल्स IS 17293: २०२० पर स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा हुई l
कार्यक्रम में फायर विभाग से श्री नरेंद्र सिंह कुंवर सीएफओ हरिद्वार व् एचआरडीए से श्री जोशी जी सम्मलित हुए भारतीय मानक ब्यूरो से श्री सुधीर बिश्नोई, निदेशक , श्रीमती नीलम सिंह, उप निदेशक व् श्रीमती सरिता त्रिपाठी जी द्वारा उपस्थित विद्युत केबल; सौर पीवी समाधान प्रदाता; अग्निशमन समाधान प्रदाता; लिफ्ट निर्माता उद्योग प्रतिनिधियों को केबल तैयार करने के विभिन्न चरणों के तहत संशोधित भारतीय मानक और मानको के बारे में विस्तार से बताया गया
श्री राज अरोड़ा महासचिव व् डॉ हरेंद्र गर्ग अध्यक्ष एस एम् ए यु ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल हितधारकों को मानकों के प्रावधानों को पूरा करने में लाभ होता है बल्कि उनके संगठन में मानकों के कार्यान्वयन में परिकल्पित किसी भी कठिनाई के संबंध में बीआईएस एक उपकरण के रूप में भी कार्य करता है।
कार्यक्रम में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से श्री मोहमद मुस्तकीम ,श्री मुकुल गर्ग , श्री अजय शर्मा , श्री विजय कुमार भरद्वाज एस एम् ए यु से डॉ मोहिंदर आहूजा, श्री आशीष गुप्ता , श्री सुधीर शर्मा व् केंट इंडस्ट्रीज , वी मार्क , मनहारी , आई टी पी प्राइवेट लिमिटेड , वी गार्ड इंडस्ट्रीज , रैपिड इलेक्ट्रिकल्स , नीलगिरि इलेक्ट्रिकल्स फिनोलेक्स केबल्स, ए डी एल ऑर्बिट केबल , स्टरलाइट पावर आदि के उद्योग प्रतिनिधि सम्मलित हुए।