काशीपुर। जिलाधिकारी व संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में टीम ने बरखेड़ी व कनकपुर गांव में छापे मारकर 8 स्थानों पर चल रही अवैध शराब की भट्टियों को तहस-नहस कर हजारों लीटर लाहन नष्ट किया, और 120 लीटर शराब बरामद की।
आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम नजदीक के ग्राम बरखेड़ी पहुंची यहां नाले के किनारे 8 जगह शराब बनाने की भट्टियां चल रही थी आबकारी की टीम को आता देख शराब बनाने वाले भाग गए इसके बाद टीम ने यह भट्टियां तोड़ कर मौके पर मिला 8000 लीटर लाहन नष्ट कर दिया तथा 80 लीटर अवैध शराब बरामद की । इसके बाद आबकारी की यह टीम कनकपुर गांव पहुंची यहां भी दो स्थानों पर चल रही है अवैध शराब भट्टीयों को तहस-नहस कर 4000 लीटर लाहन को नष्ट किया और मौके पर 40 लीटर शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किए। छापा मारने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के अलावा प्रशिक्षु निरीक्षक प्रताप राम, मोहन सिंह ,चंद्रमोहन, उमेश पाल, अजय कुमार उप आबकारी निरीक्षक असीस सिद्दीकी, कांस्टेबल कृष्ण चंद्र और संजीव कुमार आदि शामिल थे।