दीपा माहेश्वरी
देहरादून । उत्तराखंड परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण रोडवेज की बसों में सफर करना यात्रियों के लिए जोखिम भरा होता जा रहा है। बसों में गंदगी के साथ ही अन्य परेशानियों से यात्रियों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा संचालित रोडवेज बसों में सुविधाओं के कारण यात्री परेशान हैं, अक्सर देखने में आता है कि रोडवेज की ज्यादातर बसों की छत बरसात के मौसम में टपकती रहती हैं। कई बसों के शीशे टूटे हुए होते हैं ।जबकि नियमित रूप से सफाई ना होने के कारण बसों में गंदगी भी रहती है कुछ बसें ऐसी खस्ता हालत में है कि गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में खराब हो जाती हैं ।ज्यादातर बसों में फर्स्ट ऐड बॉक्स तक नहीं है सफर के दौरान यदि किसी यात्री को कोई परेशानी हो जाए तो उसे प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल पाता है। ऋषिकेश डिपो की एक खस्ताहाल बस के ड्राइवर ने बताया कि कार्यशाला में बसों के स्पेयर पार्ट्स तक उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी मरम्मत नहीं हो पाती है गंदगी के बारे में उनका कहना है कि कार्यशाला में बसों की नियमित सफाई तक नहीं की जाती जबकि सफाई के ठेकेदार द्वारा साफ सफाई के नाम पर पैसे ले लिए जाते हैं ।उन्होंने बताया कि समय-समय पर उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हैं परंतु उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। रोडवेज बसों में व्याप्त इन सुविधाओं के कारण बसों में सफर करने वाले यात्री बेहद परेशान हैं।