काशीपुर । एक 27 वर्षीय विवाहिता परिवार वालों से बिना कुछ बताएं संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई, काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
इस संदर्भ में मोहल्ला महेशपुरा निवासी सूरज पुत्र रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी राधा विगत दिवस घर से बिना बताए गायब हो गई ,जाने से पूर्व उसने अपनी पुत्री को 100 रुपए देते हुए कहा कि वह शाम तक वापस आ जाएगी। परंतु कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उसका कहीं पता नहीं चला सभी संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद भी विवाहिता का सुराग ना मिलने पर उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की खोजबीन शुरू कर दी है।