अंकिता हत्याकांड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, अंकित आर्य ओबीसी आयोग से बर्खास्त

आर पी उदास

देहरादून । अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला लेते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है।

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कल बनतारा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित अग्रवाल व उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद आज सुबह अंकिता का शव भी बरामद हो गया। उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी ने भी इस जघन्य हत्याकांड को गंभीरता से लिया है यही वजह है कि बीती रात 3 बजे दिन निकलने से पूर्व मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिसोर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इस मामले में एक और बड़ा फैसला लेते हुए भाजपा नेता और मुख्य आरोपी पुलकित के भाई अंकित आर्य पुत्र विनोद आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

दूसरी ओर अंकिता भंडारी के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, एक निर्दोष लड़की की जघन्य हत्या से पूरे उत्तराखंड के लोगों में भारी उबाल हैl आज पौड़ी का पूरा बाजार बंद है , और लोग सड़कों पर उतर कर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी रिसोर्ट और होटलों की सघन जांच और इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *