मेट्रोपोलिस में चल रहे स्पा सेंटरों को बंद करने की मांग

रुद्रपुर। मेट्रोपोलिस मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ पार्षद राजेश कुमार और राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्पा सेंटरों को बंद कराने की मांग की है। बता दें शहर में मेट्रोपोलिस समेत कई स्थानों पर स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। बताया जाता है कि इन स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक काम किये जा रहे हैं। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें स्पा सेंटर संचालित करने वाले एक प्रोपर्टी डीलर के पूर्व कर्मचारी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि स्पा सेंटर की आड़ में बड़े स्तर पर सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी भी की। जिसमें एक स्पा सेंटर पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गयी। लेकिन कई स्पा सेंटरों पर कार्रवाई नहीं हो पायी। वायरल वीडियो में जिस स्पा सेंटर संचालक की पोल खोली गयी थी उसके स्पा सेंटरों पर भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुयी है। बताया जाता कि पुलिस ने स्पा सेंटर की पोल खोलने वाले युवक के बयान दर्ज कर लिये है। इधर मामले में पार्षद राजेश कुमार और राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मेट्रोपोलिस मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों को बंद शीघ्र बंद करने की मांग की है। ज्ञापन में पार्षद और राज्य आंदोलनकारी ने कहा है कि मेट्रोपोलिस मॉल में कई स्पा सेंटर संचालित किये जा रहे हैं जिसमे ंमसाज के नाम पर अवैध रूप से अश्लील कार्य किये जा रहे हैं जिसके चलते  परिवार के साथ मॉल में जाने वालों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नाबालिग बच्चे भी इन स्पा सेंटरों में आते- जाते हैं जिसके चलते उनका भविष्य खराब हो रहा है और आस पास का माहौल भी खराब हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *