सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। उत्तराखंड कयाकिंग एन्ड कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव कौशल किशोर सिंह को उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा 36वें नेशनल गेम्स 2022 (गुजरात) में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखण्ड के दल का डिप्टी सेफ द मिशन बनाया गया है। 17 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद गुजरात में होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 36 खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें से तलवारबाजी, बॉक्सिंग, योगासन, शूटिंग, जूडो, साइक्लिंग, बास्केटबॉल, रेसलिंग, रोलर स्केटिंग, वुशु, आर्चरी, बैटमिंटन, कयाकिंग एवं कैनोइंग, रोईंग, स्क्वाश, एथलेटिक्स एवं स्विमिंग सहित कुल 17 खेलों में उत्तराऽंड प्रदेश की टीमों ने क्वालीफाई किया है। इन 17 खेलों के अंतर्गत उत्तराखण्ड प्रदेश के कुल 129 खिलाड़ियों ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी के रूप में अपनी जगह बनाई है।
उत्तराखंड कयाकिंग एन्ड कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव कौशल किशोर सिंह को उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के दल का डिप्टी सेफ द मिशन बनाया गया है। 36वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने जा रहे दल में एक सेफ द मिशन एवं तीन डिप्टी सेफ द मिशन के साथ 129 खिलाड़ी, 39 टीम ऑफिसियल शामिल हैं। शनिवार को नेशनल गेम में गुजरात जाने वाले खिलाड़ियों को हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम से धूमधाम से शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग गुरु स्वामी रामदेव एवं उत्तराखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा उत्तराखड की खेल किट का अनावरण किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं किट वितरित की गयी। कार्यक्रम में उत्तराखड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शिरकत करनी थी किंतु खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी ने खिलाड़ियों को योग एवं स्वस्थ जीवन के मंत्रें के साथ साथ उनको 36वें नेशनल गेम में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उत्तराखड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ- डी-के- सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने स्वामी रामदेव , डॉ- एन-पी-सिंह, डॉ- ऋतंभरा, अमित दानी, कपिल शास्त्री समेत पतंजलि विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों को ओलंपिक का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर स्वामी जी ने भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता को याद करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर संदीप शर्मा ,चेतन गुरंग , नारायण सिंह राणा, महेश जोशी, राजेंद्र सिंह तोमर, कौशल किशोर सिंह, हीरालाल सागर ,सुरेश कुमार, सुश्री अंकिता चौधरी समेत अनेकों प्रादेशिक खेल संघों के पदाधिकारीगण, सैकड़ों खलाड़ियों समेत टीम कोच-मैनेजर्स एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।।