जसपुर कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने जहर खाया, हालत गंभीर

काशीपुर। जसपुर कोतवाल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने आज बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है उसे गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल के बाद एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है । सेक्स स्कैंडल का यह मामला एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है, महिला एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस काशीपुर निवासी एक महिला ने जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार पर कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया था, इस मामले में डीजीपी ने कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। काशीपुर निवासी इस महिला का आरोप था कि वह 12 सितंबर को जसपुर कोतवाली में रवि कुमार नामक व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी इस दौरान कोतवाल जसपुर कोतवाल अशोक कुमार ने महिला को अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की जिसे वह भाग गई थी । इसके बाद 16 सितंबर को कोतवाल अशोक कुमार ने इस महिला को फिर से अपने कमरे में बुलाया और उसकी रिपोर्ट लिखने की एवज में रुपए की डिमांड की , पैसे ना होने का हवाला देकर महिला ने जब कोतवाल को वस्तुस्थिति अवगत कराई तो कथित तौर पर जसपुर कोतवाल अशोक कुमार ने इस महिला को जबरन दुष्कर्म का शिकार बना डाला, महिला ने बड़े ही सफाई से पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी बना ली जिसे सबूत के तौर पर लेकर वह देहरादून जाकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिली और पूरी जानकारी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी को निर्देश दिए कि पूरे मामले की किसी महिला अधिकारी से जांच कराई जाए। आज इस मामले में एक नया मोड़ आया बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर हालत में उसे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख कर एक निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया। महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जो पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है इस सुसाइड नोट में इस महिला ने क्या लिखा है पुलिस अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। गौरतलब बात यह है कि कोतवाल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने कल इस मामले में बयान बदल दिए थे और उसके बाद आज जहरीला पदार्थ खा लिया। बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल का यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है बताया जाता है कि जसपुर कोतवाल के निलंबन के बाद महिला पर पुलिस का दबाव बढ़ गया था , इसी के चलते कल उसने नाटकीय अंदाज में अपना बयान बदल दिया था फिलहाल महिला की हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *