काशीपुर । कुंडा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस फायरिंग में एक महिला की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज यहां जुड़का गांव में 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर स्टोन क्रेशर स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जुड़वा में आज स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह के घर में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और बाइक बाहर खड़ी करने के बाद घर में सीधे घर में घुसकर महल सिंह को गोली मार दी ,जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।महल सिंह गांव के पूर्व प्रधान भी बताए जाते हैं ।बदमाशों के आने और जाने की पूरी रिकॉर्डिंग घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया ।दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत और तनाव फैल गया है । सूचना मिलने के बाद डीआईजी नीलेश आनंद भरणे , एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। बताया जाता है कि हत्यारे 20 से 22 साल की उम्र के नवयुवक थे जो एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए थे और बाइक खड़ी करने के बाद सीधे अंदर घुसे । घटना को लेकर क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, मृतक के शव को पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।