काशीपुर। गृह कलह के चलते एक 30 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां मोहल्ला रजवाड़ा पुष्पक बिहार निवासी प्रताप सिंह की 30 वर्षीय पत्नी श्रीमती रेनू ने बीती रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ।परंतु हालत गंभीर होने पर बाद में उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तमाम प्रयासों के बावजूद आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई। मृतका अपने पीछे चार छोटी छोटी बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गई है । बताया जाता है कि रेनू ने घरेलू कलह के चलते जहर का सेवन किया था पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है l