एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शक पूजा लटवाल सदस्य यश सिंह के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दीपावली पर्व के तत्पश्चात् संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर उनतालीस के स्वच्छता कर्मियों को जलपान कराकर मिष्ठान वितरण किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा की संस्था की जिस दिन से स्थापना हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही है क्योंकि लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए क्योंकि केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है इसलिए मानव होने के नाते जब तक हम दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही अपना परिवार माने तभी मानवता में सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है
इस दौरान मिष्ठान वितरण करने में संस्था मार्गदर्शक पूजा लटवाल आशा शुक्ला यश सिंह रितिक साहू सूरज मिस्त्री सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।