काशीपुर। पिछले एक सप्ताह से धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ चल रहा दीपावली फेस्टिवल कल भैया दूज के साथ समाप्त हो गया। जिसके तुरंत बाद अब छठ महापर्व शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक सप्ताह से दीपावली महापर्व को लेकर बाजार में काफी रौनक थी, पहले करवा चौथ, अहोई अष्टमी के बाद धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज को लेकर एक और जहां लोगों में काफी उत्साह था, वहीं बाजार भी खरीदारों से खचाखच भरे थे। कोरोना महामारी के बाद इस बार आई दीपावली में लोगों ने जमकर खरीदारी की, व्यापारियों ने भी अच्छा मुनाफा कमाया। दीपावली फेस्टिवल का अंतिम पड़ाव माने जाने वाला भैया दूज का पर्व कल पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाया गया, इस मौके पर बहनों ने भाइयों को मंगल टीका लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,इस मौके पर बसों और ट्रेनों में भारी भीड़भाड़ रही । दीपावली के तुरंत बाद आज नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए नदी घाटों की साफ-सफाई का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था।