हरिद्वार में अब नहीं चलेगी गुंडागर्दी, लगेगा गुंडा एक्ट क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर!

हरिद्वार। जिले में आदतन अपराधियोें के अपराध देखकर एसएसपी अजय सिंह का पारा हाई हो चुका है। जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं। जिले में बढ़ते अपराधों को देखकर अजय सिंह ने पुलिस को अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिले में दिन-प्रतिदिन अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही हैं कहीं सट्टे की खाईबाड़ी, पौश कालोनियों में वैश्यावृति, गौवंश के प्रति क्रूरता, चोरी,लूटपाट, शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने के नये-नये मामले प्रकाश में आ रहे हैं।

 

मामला हरिद्वार जनपद के भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र का हैं। पुलिस ने गौकशी करने वाले 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अपराधी गौकशी के अपराधों में काफी समय से लिप्त हैं जिनका पहले से थाने पर आपराधिक इतिहास भी है। ऐसे अपराधियों के विरूद्ध शहर का आम नागरिक थाने में शिकायत करने से बचता है। ऐसे अपराधियों का आम नागरिकों में खौफ बना हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नफीस, सलीम, मुन्तजीर उर्फ मून, काला, इकराम, फूरकान, महबूब, राशिद, रिहान, सोनी, परवेज पुत्र मुस्ताक, परवेज पुत्र बुद्दू, युसुफ, वसीम, इरशाद बताया है। अपराधियों को गुन्डा अधिनियम एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *