हरिद्वार। एटीएम तोड़ने का प्रयास करने के मामले में भगवानपुर पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि 10 नवम्बर को रात्रि में दोनो ने पुहाना में टाटा इंडिया कैश कम्पनी के एटीएम के अन्दर घुसकर मशीन को तोड़ने का प्रयास किया गया था। जिसे तोड़ने में हम असफल रहे एवं बाइक कलियर क्षेत्र से चोरी की। पकड़ गये आरोपियोे नेे अपना नाम रवि सैनी पुत्र राजेश सैनी एवं अभिषेक पुत्र किशनपाल बताया जिन पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, ऋषिकान्त पटवाल, कांस्टेबल राहुल चैहान, होमगार्ड संजय कुमार शामिल थे।