काशीपुर। काशीपुर में पिछले कुछ दिनों से घर के ताले लगाकर बाहर जाना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है, यह घर चोरों के निशाने पर हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों के क्रम में यहां एक और बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व 11 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया, मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खड़कपुर देवीपुरा निवासी चंद्रपाल ने इस मामले में आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 8 नवंबर को अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में मुरादाबाद गए थे ,सुबह जब वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था । घर के अंदर अलमारी के ताले टूटे मिले ,कमरे में सामान बिखरा पड़ा था उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में रखे 11 हजार की नकदी के अलावा सोने की एक अंगूठी ,सोने की गले की चेन, गले की कंठी, सोने के एक जोड़ी झुमके, सोने के एक जोड़ी कंगन, चांदी की 1 जोड़ी पायल चांदी के 1 जोड़ी गले की चैन चोर चोरी कर ले गए। घर में लगे सीसीटीवी पर कपड़ा डालकर घटना को अंजाम दिया गया, सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहे हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से काशीपुर में बंद घर चोरों के निशाने पर हैं ।