हरिद्वार। धर्मनगरी में अब किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। धर्मनगरी को पाप से मुक्त रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सख्त कदम उठाये हैं। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री के मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ को साकार करने के लिए एसएसपी द्वारा अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध जिले के थानाध्यक्षों को टीम बनाकर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।
उक्त मामले का खुलासा करते हुुये एसएसपी के आदेशानुसार थाना बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत मुुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर कई स्थानों पर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी करते हुये पुलिस ने मुजाहिदपुर सतीवाला पुल के पास गन्ने के खेत में 50 लीटर कच्ची शराब के साथ भट्टी उपकरण बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम ऋषिपाल पुत्र हरद्वारी निवासी मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला बताया। उक्त मामल में अरोपी पर पुलिस ने धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजी़कृत किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल हरिओम, राजदीप, कुलवीर सिहं, अमित सेमवाल शामिल थे।
