सड़कों से फुटपाथ गायब, ठेली फड़ों की भरमार से सड़कें हो रही जाम
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। शहर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि सड़कों पर ठेली रेहड़ी व फड़ वालों ने फुटपाथ ही नहीं बल्कि मार्ग पर भी कब्जा कर लिया है, मुख्य बाजार में सबसे बुरी स्थिति गांधी पार्क रोड की है, यहां ठेली फड़ों की भरमार से दिन भर जाम लगा रहता है, कई बार वाहन तो दूर इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समय समय पर प्रशासन अभियान चलाकर खानापूर्ति तो करता है लेकिन अभियान के कुछ दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में इद दिनों कोई भी मार्ग अतिक्रमण से मुक्त नहीं है, कहने को नगर निगम प्रशासन ने शहर में फुटपाथों का निर्माण किया था लेकिन अतिक्रमण के चलते ये फुटपाथ गायब हो चुके हैं,मुख्य बाजार में सड़क किनारे फुटपाथों पर या तो व्यापारियों ने दुकानें सजा ली है या ये फुटपाथ वाहन पार्किंग के काम आ रहे
हैं, रही सही कसर ठेली फड़ वालों ने निकाल दी है।
ठेली व फड़ व्यापारियों ने मार्ग पर खुलेआम कब्जा कर लिया है, जहां तहां मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण होने से मार्ग संकरे हो गये है, जिससे वाहनों को आवाजाही के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती निगम की सड़कों पर जगह-जगह अतिक्रमण होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है, अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही न होने से अतिक्रमणकारियों के हौंसले लगातार बुलन्द है, इसी का नतीजा है कि शहर में ठेली फड़ वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जो जगह सरकारी है वह जगह हमारी है कि कहावत रुद्रपुर में सटीक साबित हो रही है, मुख्य बाजार में सबसे बदतर स्थिति गांधी पार्क रोड की है, यहां सुबह से शाम तक जाम के चलते लोगों का सड़क से निकलना दूभर हो जाता है, गांधी पार्क में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तब हालात और भी खराब हो जाते हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन और रुद्रपुर नगर निगम आंखे बंद किये बैठे है, गांधी पार्क वाली रोड पर फास्ट फूड, राजमा चावल, नॉन, शिकंजी आदि सहित फूल विक्रेताओं की ठेलियां और फड़ों की भरमार है, प्रशासन ने इन्हें सड़क किनारे थोड़ी जगह में अपना कारोबार करने की जगह अस्थाई तौर पर दी थी लेकिन ये व्यापारी अब खुलेआम सड़क पर अपनी दुकानें लगाकर प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।
सड़क का एक हिस्सा इन ठेली वालों ने घेर रखा है, इसके बाकी सड़क इन ठेलियों के आगे ग्राहकों से खड़े वाहनों से घिर जाती है, जिसके चलते अकसर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है, सड़क पर अकसर जाम की स्थिति के चलते यहां पर अकसर वाहन चालकों के बीच कहासुनी और विवाद होना आम बात हो चुकी है, लेकिन नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन इस ओर आंखे मूदे हुए हैं।।