काशीपुर। जीबी पंत इंटर कॉलेज में कक्षा आठ के मासूम छात्र की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पता नहीं चल सकी है । उधर मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है, पुलिस पर दबाव डालने के लिए कल इस मामले में लोगों ने एमपी चौक पर प्रदर्शन भी किया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जीबी पंत इंटर कॉलेज में कक्षा आठ के छात्र मोक्ष गुप्ता (13 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, बालक के शव का पोस्टमार्टम एसटीएच हॉस्पिटल हल्द्वानी में डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालक की मौत का कारण पता नहीं चल सका , इसलिए उसका दूसरा सुरक्षित किया गया है ।उधर इस मामले में मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता ने अपने पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है रिपोर्ट के लिए दी गई तहरीर में सुबोध गुप्ता ने कहा है कि उसका पुत्र मोक्ष गुप्ता 14 नवंबर को स्कूल गया था, दोपहर 12:20 बजे स्कूल से फोन आया कि तुम्हारा पुत्र चक्कर खाकर गिर गया है ।स्कूल पहुंचा तो उसका पुत्र बेंच पर लेटा हुआ था उसकी सांस नहीं चल रही थी। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे आंख पर नीले और छाती पर पाइप के निशान थे। बालक की उंगलियां टूटी हुई थी और होंठ फटे हुए थे, पिता का कहना है कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि बालक की मृत्यु 2 से ढाई घंटे पहले हो चुकी थी । एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,और सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच की जा रही है । कल इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के रोड शो में बालक की मां ने भाजपा का काफिला रोककर जिला अध्यक्ष और रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा से निष्पक्ष जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पढ़ाई के दौरान कॉलेज में मासूम की मौत को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद अब यह मामला और उलझता जा रहा है ,पुलिस की अभी तक की जांच भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
