हरिद्वार। पुलिस ने एक बच्चा चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पता चला है कि होटल स्टाफ ने आरोपी अभियुक्त को बिना पहचान पत्र होटल में कमरा दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में मौहम्मद मुस्ताक कादरी ने बताया कि आरोपी अभियुक्त किशोरी को होटल में ले गया तथा होटल मैनेजर ने लापरवाही बरतते हुये बिना आईडी आरोपी कोे कमरा दिया था। यह सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने होटल स्वामियों और मैनेजरों को सख्त निर्देश दिये हैं यदि जनपद के किसी होटल मेें अपराध का मामला सामने आया यदि कार्यवाही में पता चला कि आरोपी को बिना पहचान पत्र कमरा उपलब्ध कराया गया है उक्त आधार पर मैनेजर और होटल स्वामियों को अपराधी मानते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी।