हरिद्वार। दुष्कर्म के एक मामले में सिडकुल थाने की महिला दरोगा द्वारा बरती गई लापरवाही से नाराज एसएसपी ने महिला दरोगा को निलंबित कर दिया है, एसएसपी ने इस मामले में सिडकुल कोतवाली के इंस्पेक्टर की कार्यप्रणाली की भी जांच के आदेश दिए हैं । उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल थाने में शादी का झंसा देकर महिला से दुष्कर्म के आरोप का मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पीड़िता ने महिला दरोगा पर आरोप लगाया है कि सिडकुल पुलिस ने लापरवाही बररते हुये बिना छानबीन किये मामला रफादफा कर दिया। इस प्रकरण में एसएसपी को सूचना मिलते ही उन्होनें सिडकुल थाने की महिला दारोगा को निम्लंबित कर इंस्टपेक्टर के विरूद्ध जांँच के आदेश दिये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही पर ही पीडित को न्याय मिलता है। इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।