मां बाप की डांट के बाद गायब हुई दो बहनों को पुलिस ने खोज निकाला

रूड़की। किसी बात पर माता-पिता की डांट-फटकार से झुब्ध होकर दो चचेरी-तहेरी बहनें मदरसे मेें पढ़ने जाने के बहाने घर से गायब हो गयी। मदरसे से काफी समय तक घर न लौटने पर उनकी आस-पड़ोस में छानबीन की गयी। काफी समय बीतने के बाद बालिकाओं के घर न आने पर उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अपहरण की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बालिकाओं की छानबीन के पुलिस को सख्त निर्देश दिये एवं उनके परिजनों से मिलकर दोनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कराने का आश्वासन दिया। बालिकाओं की फोटो उपलब्ध न होने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फोटो निकालकर जाँच पड़ताल शुरू कर 24 घंटों के अंदर बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया गया एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजना सैनी व सदस्य मोमा देवी, नीलम मेहता को रिपोर्ट प्रेषित कर किशोरियों से पूछताछ व मेडिकल कराये जाने के बाद बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम मेें एसएचओ देवेन्द्र सिंह, एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई महेन्द्र पुंडीर, करुणा, रीना, प्रदीप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *