काशीपुर । एक सप्ताह पूर्व काशीपुर से बहला-फुसलाकर भगाई गई नाबालिग युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले एक दंपत्ति ने राजस्थान में ले जाकर पांच लाख रुपए में बेच दिया, पुलिस ने कई दिनों की भागदौड़ के बाद युवती को राजस्थान से बरामद कर लिया है।
आज यहां पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इस्लामनगर में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने 15 नवंबर को कुंडा थाने में अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद कुंडा के एसओ दिनेश फर्त्याल , एसआई राजेंद्र प्रसाद व एसआई भूमिका पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस की गहन छानबीन में सामने आया कि नाबालिग युवती की मां मूल रूप से मुरादाबाद जिले के कांठ की रहने वाली है और पिछले 2 महीने से इस्लाम नगर में किराए पर रह रही है उसके पति की मृत्यु हो चुकी है ।इसी बीच पड़ोस में रहने वाली एक शातिर महिला सोनिया कुमारी व उसके मुंह बोले पति राजू ने गुमशुदा युवती को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और भगाकर राजस्थान ले गए ।उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने पूर्व से ही एक व्यक्ति के परिवार से इस शर्त पर शादी तय की थी कि वह लड़की के एवज में पांच लाख रुपए लेंगे, जिस व्यक्ति से शादी होनी थी वह पागल और विकलांग है लड़की को देने के बाद दोनों तीन लाख रुपए एडवांस में लेकर भाग गए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया एसपी अभय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने राजस्थान के ग्राम मेवली थाना कोटकासिम जिला अलवर में छापा मारकर नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने विकलांग के साथ शादी कराने वाले उसके पिता मनोज पुत्र प्रह्लाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रकाश में आए गिरोह के अन्य सदस्य सोनिया, राजू ,सुनील देवी पत्नी मनोज कुमार व उसके पुत्र मोनू के विरुद्ध धारा 363, 368, 376, 506 आईपीसी व 5 /6/16/ 17 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।