काशीपुर । नेवी मर्चेंट में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ₹180000 हड़पने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया इस अभियुक्त पर पुलिस की ओर से 15000 का इनाम घोषित था।
मिली जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी अजहर हुसैन पुत्र जफर अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी वैशाली कॉलोनी में हेयर कटिंग की दुकान थी। अविनाश तिवारी निवासी श्यामपुरम ने उसे बताया कि मेरा परिचित अमन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे निवासी शाहपुरा, छपरा, बिहार दिल्ली दूतावास में बड़ा अधिकारी है। उसने बताया कि कनाडा में मर्चेंट नेवी में कई वैकेंसी हैं, वह तुम्हें कनाडा भिजवा देंगे और मर्चेन्ट सी-मैक्स में सेलेक्शन करवा देंगे। इसके लिए 7,50,000 रुपये का इंतजाम करना होगा।अजहर हुसैन ने उसकी बातों में आकर अपने परिजनों से ले-देकर 1,80,000 रुपये अमन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे के खाते में ट्रांसफर कर दिये। रुपये जमा करने के बाद वह दिल्ली स्थित दूतावास कार्यालय ले गया। वहां पर अमन दुबे ने एक होटल में रखा और खाने में नशा दे दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। नशे में ही अमन उसे अज्ञात स्थान पर ले गया। कुछ समय बाद होश आने पर वह अपने घर पहुँचा।
अजहर की तहरीर के आधार पर आईटीआई पुलिस ने आरोपी अमन दुबे के खिलाफ धारा 420, 342, 328 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये किन्तु आरोपी के फरार हो जाने के कारण गिरफ्तार नहीं किया जा सका। जिस पर आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से एनबीडब्लू प्राप्त कर धारा 82/83 सीआरपीसी के आदेश की तामील की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई प्रयास किये गये किन्तु अभियुक्त के चालाक व शातिर होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया जा सका। जिस पर एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी अभय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा एसओजी व थाना आईटीआई पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसकी मौसी के घर आते-जाते समय श्यामपुरम पुलिया, बाजपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी एसआई विजेन्द्र शाह, एसओजी काशीपुर प्रभारी एसआई ललित बिष्ट, एसआई, राकेश राय, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, विनय कुमार, राजेश भट्ट, कैलाश तोमक्याल, भूपेन्द्र आर्य शामिल थे।