हरिद्वार। मंगलौर पुलिस ने खनन के मामले में दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि मंगलौर क्षेत्रांर्गत खनन का कार्य चल रहा है। क्षेत्राधिकारी लापरवाही न करते हुये तत्काल मौके पर पहुँचे जैसे ही पुलिस के आने की सूचना खनन में लिप्त अभियुक्तों को मिली वह तुरन्त मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा खनन स्थल से दो महिन्द्रा कंपनी की ट्रैक्टर ट्राली सीज की गयी है। इस मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है। वाहन को सीज करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष, अरुण चमोली शामिल रहे।