हरिद्वार। जनपद में सुरक्षा के पुख्ते इंतजामोे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैै। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ज्वालापुर एवं बहादराबाद क्षेत्र के कबाड़ियों का सत्यापन करते हुए गोदामों छापामारी की गयी। जिससे पुलिस की अचानक कार्यवाही से कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने कबाड़ के गोदामों के संचालकों द्वारा अपने कर्मचारियों का सत्यापन न कराने पर 6 कबाड़ियोें का चालान किया तथा एक कबाड़ी का गोदाम शील करते हुुये 10,000 रूपये की पैनल्टी लगायी। पुलिस ने सभी काबड़ियों को गौदामों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 10 दिन का समय दिया है कैमरा न लगाने पर कार्यवाही के आदेश दिये। पुलिस ने चेतावनी दी है वह कभी भी छापामारी कर सकते है। यह अभियान जनपद के सभी क्षेत्रों में जारी रहेगा।