हरिद्वार। एसएसपी द्वारा जनपद में अपराध पर लगाम कसने के लिए इनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया है। भगवानपुर पुलिस ने 5000 के इनामी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी कल्लू उर्फ मुंतजीर पुत्र मंजूर को सिरचंदी से गिरफ्तार किया गया हैै। अभियुक्त तथा उसकी पत्नी भी पहले नशे के कारोबार में जेल जा चुका हैं। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रूपये का इनाम रखा गया था तथा उसके खिलाफ भगवान थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो अभियोग पहले से पंजीकृत हैं। इस दौरान पुलिस टीम में अमरजीत सिंह, जयवीर कर्मवीर, दीपक चैधरी, संजीव यादव, संजीव गुज्जर, सचिन, सिकन्दर शामिल रहे।