दीपा यादव
हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन विभाग की अधिकतर देहरादून हरिद्वार और कुमायूं मंडल को जाने वाली बसों के कंडक्टरो के पास रहने वाली टिकिट मशीनें खराब हो चुकी हैं। जिसके कारण आम जनता को भी परेशानी हो रही है और बसों के कंडक्टरो को भी परेशानी हो रही है।
उत्तराखंड परिवहन निगम के तहत चलने वाली रोडवेज बसों में कंडक्टर के पास रहने वाली मशीनें खराब होने के कारण कंडक्टर अपने हाथ से एक लिस्ट में ही अपने यात्रियों की संख्या नोट कर रहे हैं जिसके कारण यात्री परेशानियों का सामना कर रहे हैं यात्रियों का कहना है कि कंडक्टर झूठ बोलकर मशीन खराब होने का बहाना बना रहे हैं और अपने मनमाफिक टिकट के पैसे वसूल रहे हैं। उधर कंडक्टर का भी कहना है कि मशीनें ऊपर से ही खराब चल रही है जो रिन्यूवल नहीं हो पाई। इसको विभाग की लापरवाही समझेंगे या कुछ और?पर जनता को विभाग किस तरह की संतुष्टि दे पाएगा? यह तो समय ही बताएगा?