आर. पी. उदास
काशीपुर। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने आज एक बार फिर से लाव लश्कर को साथ लेकर नगर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त कर लिया, प्रशासन के तीखे तेवर देखकर ज्यादातर व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।

उल्लेखनीय है कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पिछले दिनों काशीपुर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। पिछले दिनों प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाया भी था परंतु कुछ ही दिन में स्थिति ज्यों की त्यों हो गई जिस पर आज उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय की अगुवाई में पुलिस को साथ लेकर नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने पहुंच गई । इस दौरान प्रशासन ने दुकानों के बाहर सड़क पर रखा व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया। प्रशासन के तीखे तेवर देखकर एनडीटी मार्केट के ज्यादातर व्यापारी दुकानों में सामान भरने के बाद ताले लगाकर गायब हो गए । जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण अब नहीं होने दिया जाएगा, व्यापारी कब तक दुकानें बंद रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब जब्त सामान भी वापस नहीं किया जाएगा और जुर्माने की राशि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।